बिहार चुनाव परिणामों पर भाकपा (माले) का वक्‍तव्‍य

नई दिल्‍ली, 8 नवम्‍बर 2015

भाकपा (माले) नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति और विनाशकारी नीतियों के खिलाफ जबर्दस्‍त जनादेश देने के लिए बिहार के नागरिकों को तहेदिल से धन्‍यवाद देती है. बिहार ने इस जनादेश के जरिये पूरे देश की भावनाओं को अभिव्‍यक्‍त किया है और यह जनादेश देशभर में लोकतंत्र के बचाव में चल रहे किसानों, मजदूरों, छात्रों, लेखकों, वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों के आंदोलनों को प्रेरणा देगा. जाहिर है कि महागठबंधन इस जनादेश का प्राथमिक वाहक बना है साथ ही लोगों ने भाकपा (माले) और अन्‍य वामपंथी पार्टियों के प्रति भी उनके महत्‍वपूर्ण संघर्ष के इलाकों में अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है.

बिहार विधान सभा में भाकपा (माले) को तीन सीटों के साथ फिर से वापस पहुंचाने के लिए हम बिहार की जनता को धन्‍यवाद देते हैं. भाकपा (माले) बलरामपुर विधानसभा सीट 22000 वोटों से, दरौली लगभग 10000 वोटों से और तरारी 400 वोटों के अंतर से जीती है. इसके अलावा वामपंथी प्रत्‍याशियों ने कई जगहों पर दूसरा और तीसरा स्‍थान हासिल किया है. वाम मोर्चे का ऐसा बेहतर प्रदर्शन वाम एकता को मजबूत करने वाला और जनोन्‍मुखी विकास, जनाधिकारों, न्‍याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए चलने वाले तीखे संघर्षों को आगे बढ़ायेगा.

– दीपांकर भट्टाचार्य

महासचिव, भाकपा (माले)

Communist Party of India (Marxist-Leninist) Liberation

U-90 Shakarpur
Delhi – 110092
Phone: 91-11-22521067
Web: http:\\www.cpiml.org

Back-to-previous-article
Top