बिहार विकास आंदोलन

Bihar Bikash


आज बिहार के विकास का सवाल जोरदार रूप में उठा है और यह आम जनता के दिलोदिमाग को मथ रहा है एबं बिहार की राजनीति का अहम मुद्दा बन गया है. हालांकि बिहार विकास का सवाल काफी पुराना सवाल है लेकिन बंटवारे ने अभी इसे ज्यादा अहम बना दिया है और आज इस सवाल को इसी संदर्भ में ओठाया जा रहा है. लिहाजा विकास के जितने नुस्खे सामने आ रहे हैं, वै सभी इसी संदर्भ के इर्द-गिर्द घुमाते नजर आते हैं और एेसा लगता है मानो यह सवाल बंटवारे की उपज है. इसलिए बंटवारे के फलस्वरूप होने वाले आर्थिक नुकसान के आंकड़े की तस्वीर इस टंग से पेश की जा रही है कि उसमें वह हिसाब-किताब तक शामिल नहीं रहता जो झारखंड क्षेत्र पर व्यय हो रहा था. इस प्रकार की भरपाई के बतौर आर्थिक पैकेज की रकम के सवाल पर आपाधापी मची है. और, बिहार विकास के इस पुराने व अहम सवाल को आर्तिक पैकेज के दायरे में सीमित कर देने की कोशिस चल रही है.


… … … …


इस अवसर पर हम बिहार विकास से संबंधित विनोद मिश्र के दो लेखों एवं दीपंकर भट्टाचार्य के एक लेख को इस पुस्तिका के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं. आशा है, बिहार विकास के लिए जद्दीजहद कर रहे लोगों के लिए यह पुस्तिका मार्गदर्शक बनेगी.


बिहार राज्य कमेटी, भाकपा (माले)

Back-to-previous-article
Top