मार्क्सवादी जनशिक्षा पुस्तिका : मार्क्सवाद का ककरहा

Marxbadi Janshikhya


मार्क्सवादी जनशिक्षा पुस्तिका :


प्रकाशक की ओर से


मार्क्सवाद के गम्भीर अध्ययन की जरूरत आज के दौर में इस वजह से भी अत्यधिक बढ़ गई है कि पूर्वी यूरोप के समाजवादी देशों के संकट को आाधार बनाकर पूँजीपति बर्ग द्वारा मार्क्सबाद और समाजवाद पर तेज हमले किए जा रहे हैं. एेसे में समाज में क्रांतिकारी बदलाव के लिए संघर्षरत तथा समाजवाद के निर्माण के प्रति दृढ़ लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि वे और भी जोश-खरोश के साथ मार्क्सवाद-लेनिनवाद की क्रांतिकारी पताका को बुलन्द करें. इसके लिए मार्क्सवादी जनशिक्षा अभियान चलाना भी अनिवार्य जरूरत वन जाता है. इस सिलसिले में फिलहाल सीपीआइ(एमएल) लिबरेशन की केन्द्रीय कमेटी ने लोकप्रिय भाषा में तीन निबन्ध जारी किए हैं. इन निबन्धों को आपने मार्क्सवादी जनशिक्षा अभियान के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण मानते हुए हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं. आशा है पाठक इस पुस्तक से यथोचित लाभ उठाएंगे.


मार्क्सवाद का ककरहा — विनोद मिश्र


कम्युनिस्ट पार्टी और पार्टी सदस्यता — रघु


जीता-जागता मार्क्सबाद — अरिन्दम सेन

Back-to-previous-article
Top