हमारी पार्टी का जन्म और विकास

Hamari party ka janam


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की स्थपना की ३०वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम अपने इतिहास की इस रूपरेखा को नाम मात्र के संक्षिप्तीकरण के साथ पुन: प्रकाशित कर रहे हैं. इस संक्षिप्त इतिहास को कामरेड विनोद मिश्र ने लिबरेशन के “पार्टी शिक्षा” स्तंभ के लिए मई १९९३ से जुलाई १९९३ के बीच लिखा था.


यह विभिन्न मोर्चो पर तथा विभिन्न अंचलों में पार्टी के नेतृत्व में चले प्रमुख संघर्षों का लेख-जोख नहीं है न ही यह सम्मेलनों का बृतांत है. यह अंतराष्ट्रीय कम्युनिस्ट आंदोलन की बदलती हुई पृष्टभूमि में पार्टी के विकास को रेखांकित करता है तथा इसमें खास तौर से सीपीआई और सीपीआई(एम) की अवसरवादी धारा से सतत संघर्ष की प्रक्रिया में पार्टी लाईन के विकास को केंद्रित किया गया है.


… … … …

Back-to-previous-article
Top