बिन्दुखत्ता नगर पालिका के सवाल पर कांग्रेस का सर्वे जनता के साथ धोखे का प्रयास

भाकपा (माले) नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कांग्रेस की बैठक में श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल द्वारा बिन्दुखत्ता नगर पालिका के सवाल पर सर्वे कराने की बात को जनता के साथ फिर एक धोखे का प्रयास बताया । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेसी जनता के भारी विरोध के बाद भी नगर पालिका के पक्ष में  फर्जी हस्ताक्षरों का बण्डल भेज चुके हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि जब श्रम मंत्री और कांग्रेस नेता प्रमोद कलौनी मान रहे हैं कि बिन्दुखत्ता की 90 प्रतिशत जनता नगर पालिका के खिलाफ है, पूरा विपक्ष सहित कांग्रेस के आधे लोग भी नगर पालिका का विरोध कर रहे हैं, फिर जनता की राय जानने के नाम पर सर्वे का नाटक क्यों ? उन्होंने राज्य सरकार से बिन्दुखत्ता नगर पालिका बिना शर्त वापस लेने और बिन्दुखत्ता के बुजुर्गों, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों पर लादे झूठे मुकदमे वापस करने की मांग की।

Back-to-previous-article
Top