अखिल भारतीय किसान महासभा की “किसान संघर्ष यात्रा” आज पांचवे दिन भी जारी – 25 मई को बुद्ध पार्क हल्द्वानी में किसान महा धरना

बिन्दुखत्ता, 20 – 05 – 2016

अखिल भारतीय किसान महासभा की “किसान संघर्ष यात्रा” आज पांचवे दिन भी जारी रही. जगह – जगह किसानों से संवाद करते हुए किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने किसान विरोधी कांग्रेस – भाजपा को सबक सिखाने और जन संघर्ष की आवाज भाकपा ( माले ) और किसान महासभा को विकल्प की ताकत बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि रावत सरकार किसानों और मजदूरों के दमन पर उतर आई है. बिन्दुखत्ता में किसानों के आन्दोलन का दमन करनी वाली इसी सरकार ने आज रुद्रपुर में एक्टू के नेता के. के. बोरा पर श्रम मंत्री के इशारे पर फैक्ट्री मालिकों के गुंडों से हमला कराया है. राज्य के श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल ने बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाकर बिन्दुखत्ता के किसानों के साथ धोखा किया वहीं अब श्रम मंत्री ने लेबर इन्स्पेक्टर द्वारा उद्योगों के औचक निरीक्षण पर रोक लगा कर राज्य के मजदूरों की पीठ में भी छुरा घोंपा है.

कामरेड शर्मा ने कहा कि अपने को विकास पुरुष कहलाने वाले लालकुआं में रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने और गोला में दोनों ओर पक्के तटबंध बनाकर बाई पास बनाने की मांग को अनसुना कर रहे हैं. जमरानी बाँध का निर्माण, अन्य खत्तों का पुनर्वास तथा लालकुआं को नगर पालिका का दर्जा जैसे जनता के मुद्दों से श्रम मंत्री को कोई दिलचस्पी नहीं है. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी ने 25 मई को बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आयोजित किसान महा धरना में किसानों से पहुँचने की अपील की. उन्होंने कहा कि रावत सरकार ने किसानों के शांतिपूर्ण आन्दोलन का दमन और फर्जी मुकदमे लाद कर अपने किसान विरोधी चरित्र को उजागर कर दिया है. संघर्ष यात्रा में किसानों को किसान महासभा राज्य कार्यकारिणी की सदस्य विमला रौथान, भाकपा ( माले ) के राज्य कमेटी सदस्य ललित मटियाली, पंकज बिद्रोही, भुवन जोशी, हरीश भंडारी, गोविन्द बल्लभ नैनवाल, बिशनदत्त जोशी, चंद्रा देवी, बहादुर राम और पानसिंह कोरंगा ने भी संबोधित किया.

किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा और बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में 16 मई से चल रही इस किसान संघर्ष यात्रा में किसानों से व्यापक जन संपर्क और संवाद कायम किया जा रहा है. संघर्ष आज किसान संघर्ष यात्रा पूर्वी घोड़ा नाला, पश्चिमी घोड़ा नाला, गांधी नगर, हल्दूधार, शांती नगर, शीशम भुजिया, नर्सरी, पुराना खत्ता, खुरिया खत्ता  रावत नगर, चित्रकूट, तिवारी नगर में पहुंची.

इससे पूर्व कार रोड चौराहे पर एक सभा आयोजित की गयी जिसे किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा, जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी और भाकपा ( माले ) के जिला सचिव कैलाश पाण्डेय ने सम्बोधित किया. किसान संघर्ष यात्रा में उत्तराखंड में कांग्रेस – भाजपा के नेतृत्व में चल रही किसान विरोधी नीतियों, प्राकृतिक संसाधनों की लूट और माफिया राज के खिलाफ किसानों और आम जनता को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही बिन्दुखत्ता से नगर पालिका हटाने, आन्दोलनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने, भाबर क्षेत्र से स्टोन क्रशरों को हटाकर अलग क्रशर जोन बनाने, जमरानी बाँध का निर्माण, वन गुर्ज्जर सहित तराई भाबर के सभी खत्तों का एकीकरण और पुनर्वास, किसानों की कर्ज माफी, सूखे से राहत और गन्ने का बकाया भुगतान सहित तमान ज्वलंत मुद्दों को उठाया जा रहा है. कामरेड शर्मा ने सभी न्याय पसंद लोगों और क्षेत्र के किसानों से किसान संघर्ष यात्रा को सफल बनाने की अपील की.

Back-to-previous-article
Top