हल्द्वानी, 21 मई 2016
एक्टू ने एक्टू नेता के के बोरा पर कल 20 मई 2016 को रूद्रपुर स्थित डाबर फैक्ट्री के सामने मुख्य मार्ग पर मिंडा मैनेजमेंट के पोषित अपराधियों द्वारा किये गये कातिलाना हमले की कड़ी भर्त्सना की है तथा अपराधियों को अविलम्ब गिरफतार करने की मांग की है।
आज हल्द्वानी में एक प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा बहुगुणा ने कहा कि के के बोरा पर हमला एक सोची समझी साजिश है ताकि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ रहे मजदूरों के मनोबल को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि पहले 19 मई को रूद्रपुर स्थित श्रम कार्यालय में जब मिण्डा मजदूरों की वार्ता चल रही थी तो पंतनगर पुलिस ने जबरन बिना वारंट व समन के गिरफ्तार करने की असफल कोषिष की। इससे बौखलाकर ही पुलिस संरक्षण में अपराधियों ने के के बोरा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के संदर्भ में कल आयुक्त कुमाऊं तथा डीएम व एसएसपी उधम सिंह नगर से त्वरित कार्यवाही हेतु दूरभाष पर अपील की गयी थी। जिस दबाव में आज एक दिन बाद एफ.आई.आर. लिखी जा सकी है।
उन्होंने कहा कि 23 मई को एक्टू की ओर से उक्त घटना पर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि अविलम्ब हमलावर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो एक्टू सभी श्रमिक संगठनों व न्यायापसंद लोगों के साथ मिलकर दमन के खिलाफ न्याय के लिए संघर्ष तेज करेगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाली हरीश रावत सरकार के पास जरा भी नैतिक साहस है तो अविलम्ब हस्तक्षेप कर मजदूरों को न्याय दिलाये।
प्रेस कांफ्रेंस में के के बोरा, ललित मटियाली, सुन्दर बिष्ट, कमल जोशी सहित मिंडा कम्पनी के मजदूर मौजूद थे।