कामरेड के के बोरा पर हमला करने वालों की गिरफ़्तारी न होने के ख़िलाफ़ “मजदूर प्रतिरोध सभा” आयोजित

के.के.बोरा हमला_pratirodh sabha_1रुद्रपुर के अम्बेडकर पार्क में आज मजदूर नेता और ऐक्टू के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री कामरेड के के बोरा पर हमला करने वालों की 16 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ़्तारी न होने के ख़िलाफ़ “मजदूर प्रतिरोध सभा” आयोजित की गयी।

सभा को ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड राजा बहुगुणा, भाकपा-माले उत्तराखंड के राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र प्रथोली, उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, अखिल भारतीय किसान सभा नेता कामरेड अवतार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा, उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष कामरेड कमला कुंजवाल, इमके संयोजक कैलाश भट्ट, बैंक यूनियन नेता कामरेड के एन शर्मा, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के. के. बोरा के अलावा ब्रिटानिया यूनियन, लठ्ठा मजदूर यूनियन, थाई सुमित यूनियन, ऑटोलाइन इंडस्ट्री यूनियन,मंत्री मेटल्स यूनियन, आर एम एल, मिंडा, एमके के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी, अजित साहनी, युवा दीप पाठक, हाइकोर्ट के एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता, प्रदीप रावत, एडवोकेट निसार अंसारी, सेंचुरी यूनियन नेता किशन बघरी, किसान नेता कामरेड बहादुर सिंह जंगी, मास्टर प्रताप सिंह, ललित मटियाली, रूबी भारद्वाज, राजेंद्र शाह, कमल जोशी, किसान नेता भुवन जोशी, गोविंद जीना, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, प्रेम राम टम्टा, ज्ञान चंद, पान सिंह कोरंगा, आनंद सिजवाली, सरताज आलम, बसंती बिष्ट, आशा नेता ममता पानू, रीता कश्यप, कुलविंदर कौर, ऋषिपाल सिंह, बिशन दत्त जोशी, कमलापति जोशी, देवेंद्र रौतेला, राजेंद्र चौहान, आइसा नेता कविता वर्मा, मुबारक शाह, पान बोहरा, प्रभात पाल आदि अनेक संगठनों से जुड़े और व्यक्तिगत रूप से जनपक्षधर लोग हमलावरों की गिरफ़्तारी को लेकर समर्थन हेतु पहुँचे।

अध्यक्षता ऐक्टू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड निशान सिंह ने और संचालन ऐक्टू जिला महामंत्री कामरेड दिनेश तिवारी ने किया। मजदूर प्रतिरोध सभा से सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि शीघ्र हमलावरों की गिरफ़्तारी न होने की सूरत में कुमाऊँ कमिश्नरी का घेराव किया जायेगा।

Back-to-previous-article
Top