स्थापना दिवस पर मजदूर किसानों की लड़ाई लड़ने का संकल्प

लालकुआं, 22 अप्रैल।

भाकपा (माले) की 46वीं वर्षगांठ पर आयोजित सम्मेलन में मजदूरों व किसानों की लड़ाई के लिए सदैव संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र प्रथोली ने कहा कि देश में महिलाओं, दलितों व कमजोर तबकों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार इनसे निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) इन ताकतों के खिलाफ मुकाबला करेगी। मजदूरों व किसानों के हित के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।

वरिष्ठ पार्टी नेता कॉमरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। जनता भी इनकी हकीकत समझ चुकी है। इस अवसर पर सर्वसम्मति से सात सदस्यीय एरिया कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें ललित मटियाली सचिव चुने गये तथा गोविंद जीना, विमला रौथाण, आनंद सिंह सिजवाली, पुष्कर दुबड़िया व राजेंद्र शाह सदस्य चुने गये।

सम्मेलन को बहादुर सिंह जंगी, जिला सचिव कैलाश पाण्डे, भुवन जोशी, बसंती बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, स्वरूप सिंह दानू, शंकर जोशी, मीना देवी, लाखन सिंह, भास्कर कापड़ी व मुबारक शाह ने सम्बोधित किया।

Back-to-previous-article
Top