पिथौरागढ़, दिनांक 26-04-15. भाकपा (माले) की जिला पिथौरागढ़ इकाई की सामान्य बैठक नेपाल व भारत में आये भूकम्प में मृतकों को क्षृद्धांजलि के साथ प्रारम्भ हुई. बैठक में पिथौरागढ़ जिले के लिए 6 सदस्यीय नयी जिला कमेटी का गठन किया गया जिसके सचिव कामरेड गोविंद कफलिया सर्वसम्मति से चुने गए.
बैठक की अध्यक्षता भाकपा (माले) की केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड राजा बहुगुणा ने की. उन्होनें कहा कि जीवन स्थितियों में सुधार, कीमतों में कमी, रोजगार के अधिक अवसर और बेहतर शासन का दावा कर्के नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई. लेकिन वस्तविकता ठीक इसके विपरीत रही है – महंगाई आसमान छू रही है, रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं, साम्प्रदायिक हमले बढ़ रहे हैं, महिलाओं, दलितों और विभिन्न कमजोर तबकों एवं अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ व्यवस्थित हमले तेज हो गये हैं. भारतीय जनता की क्रांतिकारी पार्टी होने के नाते हमें अपनी पूरी ताकत लगाकर इस कॉरपोरेट-सांप्रदायिक हमले का मुकाबला करना होगा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में राज्य बनने के बाद कांग्रेस-भाजपा द्वारा चले लूट-खसोट राज को हरीश रावत सरकार ने और बढ़ावा देकर माफिया राज के रूप में संस्थाबद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भाकपा (माले) सभी वाम-जनवादी ताकतों के साथ मिलकर एक नया राजनैतिक विकल्प खड़ा करने के लिए अपने प्रयास तेज करेगी.
नव निर्वाचित जिला सचिव कॉमरेड गोविंद कफलिया ने कहा कि हम पिथौरागढ़ जनपद में छात्र-युवा एवं मजदूर आंदोलन को व्यापक आयाम देने के लिए अपने प्रयास और तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) “रमसा” के तहत रखे गये शैक्षिक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा “नरेगा” के साथ राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार की कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) इन कर्मचारियों की मांग का नैतिक समर्थन करती है और इनकी बहाली ही नहीं परन्तु इन्हें सरकारी कर्मचारी के रूप में वापस बहाली की मांग करती है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भाकपा (माले) की मांग है कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न केवल सम्मानजनक वेतन-भत्ते मिलें बल्कि उन्हें राज्य कर्मचारियों का भी दर्जा दिया जाए.
बैठक को भगवती पंत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-आंदोलनों को उच्चस्तर पर ले जाते हुए ही कॉरपोरेट परस्त मोदी सरकार और मौकापरस्त हरीश रावत सरकार से मुकाबला किया जा सकता है.
बैठक में गोविंद कफलिया, सुरेंद्र बृजवाल, हीरा सिंह मेहता, विमल दीप फिलिप, हेमंत खाती और चंचल बोरा को जिला कमेटी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया.
अंत में सभी जिला कमेटी सदस्यों ने आम जनता से नेपाल-भारत में आये भूकम्प से पीड़ितों की सहायता के लिये “भाकपा (माले)” द्वारा चलाये जा रहे अभियान में मुक्त हस्त से योगदान करने की अपील की.