बिन्दुखत्ता 01 अगस्त 2016,
बिन्दुखत्ता से नगर पालिका हटाने और आन्दोलनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग पर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा 9 अगस्त को लालकुआं में आयोजित किसान प्रतिरोध मार्च की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गयी हैं. आज अभाकिम की राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड विमला रौथाण ने इन्द्रानगर 2, राजीव नगर में और जिला सचिव राजेन्द्र शाह ने खुरिया खत्ता में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठकें कर प्रतिरोध मार्च के लिए व्यापक तैयारियों करने पर जोर दिया.
बैठक में कामरेड विमला रौथाण ने कहा कि श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल ने राजनीतिक बदले की भावना के तहत बिन्दुखत्ता के किसानों, भूतपूर्व सैनिकों और बुजुर्गों और महिलाओं पर झूठा मुकदमा लाद कर अपने जन विरोधी चरित्र को उजागर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 14 अक्टूबर 2015 को श्रम मंत्री के इशारे पर पुलिस संरक्षण में उनके कार्यकर्ताओं ने आन्दोलनकारी महिलाओं से अभद्रता की और उन पर हमला किया. मगर मुकदमा शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों पर लादा गया. उन्होंने इस दमनकारी सरकार के खिलाफ 9 अगस्त को आयोजित किसान प्रतिरोध मार्च में भारी संख्या में महिलाओं व किसानों को लालकुआं उतारने का आह्वान किया.
खुरियाखात्ता में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में अभाकिम के जिला सचिव राजेन्द्र शाह ने कहा कि श्रम मंत्री ने भू माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाया. उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता के गरीब किसान राजस्व गाँव की मांग पर संघर्षरत हैं, उन्होंने कहा जमीन का मालिकाना हक मिले बिना हम किसी भी कीमत पर नगर पालिका को स्वीकार नहीं करेंगे. कामरेड शाह ने 9 मार्च क्रांति दिवश पर भारी संख्या में लालकुआं पहुँचाने की अपील की.
बैठकों में पुष्कर दुबड़िया, कुंदन सिंह बिष्ट, हरीश भंडारी, राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल सिंह दानू, गोविन्द सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट, पान सिंह कोरंगा, कुंवर सिंह चौहान, नारायण सिंह, मंगल सिंह कोश्यारी, गोपाल सिंह कोरंगा, गोविन्द सिंह कोरंगा, कृष्ण चन्द्र भट्ट, सुन्दर सिंह, हीरा सिंह मेहता, अमर सिंह, हरीश सिंह कोरंगा, फकीर सिंह पंवार आदि दर्जनों अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे.