लालकुँआ, 5 मार्च
भाकपा(माले) नेता कामरेड मान सिंह पाल के पहले स्मृति दिवस पर 9 मार्च को उनकी याद में प्रातः 9 बजे से कार रोड, बिन्दुखत्ता में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी भाकपा(माले) के नैनीताल जिला सचिव कैलाश पाण्डेय ने दी. उन्होंने कहा कि, ‘कामरेड मान सिंह पाल बिन्दुखत्ता के संघर्ष में शुरुवाती दौर से ही जुड़ गए थे और उन्होंने भूमि संघर्ष में महत्वपूर्ण और नेतृत्वकारी भूमिका अदा की थी. आज जब बिन्दुखत्ता राजस्व ग्राम के संघर्ष को शासक वर्ग की पार्टियों द्वारा नगरपालिका के नाम पर ख़त्म करने की साजिशें अपने चरम पर हैं ऐसे दौर में कामरेड मान सिंह पाल को याद करना और भी प्रासंगिक हो जाता है. हम उनकी संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाते हुए भूमि लूट की साजिशों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे.’
कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, ‘9 मार्च को कामरेड मान सिंह पाल के स्मृति दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में पार्टी के 19-20 मार्च को श्रीनगर(गढ़वाल) में होने वाले दूसरे राज्य सम्मेलन की तैयारियों की भी समीक्षा की जायेगी. राज्य सम्मेलन में नैनीताल जिले से भी प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी.