नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों समेत राज्य के अनेक तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में आशा कार्यकर्तियों का विरोध प्रदर्शन

IMG_0082आज हल्द्वानी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों समेत राज्य के अनेक तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की।

एक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन हल्द्वानी में महिला अस्पताल से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा संघ के प्रदेश सचिव कैलाश पांडे ने कहा कि आशाओं की भर्ती मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गई थी। उनसे अन्य काम भी लिए जा रहे हैं। इसको लेकर आशा पहले भी नाराजगी व्यक्त कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि उन पर पल्स पोलियो अभियान, परिवार कल्याण, मलेरिया सर्वे, ओआरएस वितरण, महिला हिंसा पर निगाह रखने और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सर्वे से लेकर आपदा ट्रेनिंग तक कई कार्य थोप दिए गए हैं।

इसके बावजूद आज तक उनको स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी तक नहीं बनाया गया। साथ ही मासिक वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। आशाओं को अब तक मात्र पांच हजार वार्षिक दिया जाता था, वह भी बंद कर दिया गया है।

नैनीताल में किया प्रदर्शन

नैनीताल में आशा वर्कर को राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में आशा हेल्थ वर्कस यूनियन ने प्रदर्शन किया। आज यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में आशाओं ने तल्लीताल गांधी कि मुर्ति के समीप सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार आशाओं पर काम का बोझ डाल रहा है, मगर जब मानदेय व अन्य लाभों के प्रकरण आते हैं तो टरका दिया जाता है। उन्होंने प्रोत्साहन राशि पांच हजार का भुगतान करने, ट्रेनिंग में एनजीओ की भूमिका खत्म करने की पुरजोर मांग की। प्रदर्शन करने वालों में सरिता कुरिया, नीमा भट्ट, चंपा जोशी, दीपा अधिकारी, सुधा, रमा गैड़ा, सुनीता धामी आदि शामिल थे।

बागेश्वर तहसील मुख्यालय में किया प्रदर्शन

आशा कार्यकत्रियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में वार्षिक प्रोत्साहन राशि देने, न्यूनतम वेतन की गारंटी, स्वास्थ्य विभाग में एनजीओ की भूमिका समाप्त करने आदि की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में गोमती देवी, विमला देवी आदि शामिल थीं।

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में हुआ प्रदर्शन

IMG_0079एक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने आज जिले के विभिन्न ब्लॉकों में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में बिण और मूनाकोट ब्लॉक की आशा कार्यकर्तियों ने ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला सौन के नेतृत्व में रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान उर्मिला सौन ने कहा कि आशाओं की भर्ती मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गई थी। उनसे अन्य काम भी लिए जा रहे हैं। इसको लेकर आशा पहले भी नाराजगी व्यक्त कर चुकी हैं।

एक्टू के गोविंद कफलिया ने कहा कि कि उन पर पल्स पोलियो अभियान, परिवार कल्याण, मलेरिया सर्वे, ओआरएस वितरण, महिला हिंसा पर निगाह रखने और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सर्वे से लेकर आपदा ट्रेनिंग तक कई कार्य थोप दिए गए हैं।

इसके बावजूद आज तक उनको स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी तक नहीं बनाया गया। साथ ही मासिक वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। 13220860_1078546958871201_6447431719855031337_nआशाओं को अब तक मात्र पांच हजार वार्षिक दिया जाता था, वह भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि सभी प्रकार की ट्रेनिंग सीधे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दी जाय और इसमें एन.जी.ओ. की भूमिका समाप्त की जाय. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दो बार अलग-अलग वर्षों में घोषित की गयी दीवाली बोनस की राशि को तत्काल आशाओं के खातों में डाला जाय। जुलूस प्रदर्शन के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर माधवी वल्दिया, सीमा नगरकोटी, रेखा उप्रेती, शांति धरियाल, लीला जोशी, हरिप्रिया खड़ायत, उर्मिला खनका, उषा भट्ट, नीरू पाठक समेत दर्जनों आशा कार्यकर्तियां उपस्थित थीं।

डीडीहाट में आशा यूनियन की जिला सचिव इंद्रा देऊपा तथा ब्लॉक अध्यक्ष पिंकी कलौनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया तथा ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर इंद्रा देऊपा ने कहा कि  प.बंगाल, सिक्किम, हिमांचल सहित कई राज्य सरकारों ने राज्य मद से आशाओं को न्यूनतम वेतन देना शुरू किया है, उत्तराखण्ड सरकार भी राज्य मद से न्यूनतम वेतन की गारंटी करे.

धारचूला में यूनियन जिला अध्यक्ष नंदा गंडी के नेतृत्व में जसवती कुंवर, प्रेमा बिष्ट, लीला बिष्ट आदि ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसके साथ ही गंगोलीहाट में उमा मेहरा, बेरीनाग में उमा बाफिला और दया कार्की के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन दिया गया।

रामनगर

रामनगर में अपनी मांगों को लेकर एक्टू से सम्बद्ध आशा वर्कर्स यूनियन ने रैली निकाली तथा ज्ञापन भेजा। आशा वर्कर्स यूनियन के इस आंदोलन को कर्मचारी शिक्षक संगठन का भी समर्थन मिला है। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन घिल्डियाल, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री आनंंद रावत आदि नेता भी कार्यक्र्म में शामिल हुए।

अन्य जगहों में भी हुआ प्रदर्शन

इसके अतिरिक्त धारी, कोटाबाग, रूद्रपुर, बाजपुर, टनकपुर, लोहाघाट, बाराकोट, चम्पावत, अल्मोड़ा, रानीखेत, भिकियासैण, स्यालदे, द्वाराहाट, कपकोट आदि में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया।

Back-to-previous-article
Top