लालकुआं 29 नवंबर – अखिल भारतीय किसान महासभा ने 16 दिसंबर को लालकुआं में “नगर पालिका हटाओ – बिन्दुखत्ता बचाओ” रैली करने की घोषणा की है. किसान महासभा के लालकुआं में आयोजित दूसरे राज्य सम्मलेन के अवसर पर होने वाली इस रैली में किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंजाब के लोकप्रिय किसान नेता कामरेड रुल्दूसिंह मुख्य अतिथि होंगे. रैली में 14 अक्टूबर को बिन्दुखत्ता की आन्दोलनकारी महिलाओं से अभद्रता, मारपीट और लूट करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने, आन्दोलनकारियों पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने, जमरानी बाँध का निर्माण, प्रदूषण पर रोक के लिए आबादी से बाहर स्टोन क्रशर जोन बनाने और वन गुर्ज्जरों व अन्य गोठ खत्ता वासियों के पुनर्वास का सवाल भी उठाया जाएगा. इस सम्बन्ध में तैयारी के लिए आज किसान महासभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक राज्य कार्यालय में संपन्न हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बिन्दुखत्ता के नगर पालिका विरोधी किसान आन्दोलन को 16 – 17 दिसंबर को लालकुआं में आयोजित किसान महासभा के राज्य सम्मलेन से बड़ी ऊर्जा मिलेगी. सम्मलेन में नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर आदि जिलों से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि रैली व सम्मलेन में उत्तराखंड में किसानों के लिए संघर्ष कर रहे कई संगठनों व व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा तराई-भाबर में आज भी बुनियादी नागरिक सुविधाओं के लिए तरस रहे वन गांवों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित गया है जो वन गावों को लेकर यहाँ विकास का भ्रम फैलाने वाले काँग्रेस कार्यकर्ताओं को करारा जवाब होंगे.
कामरेड शर्मा ने कहा कि 14 अक्टूबर को पुलिस के संरक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह आन्दोलनकारी महिलाओं से दुर्व्यवहार, मारपीट ओर जेवर लूट की घटना को अंजाम दिया वह मुजफ्फर नगर काण्ड की याद ताजा कर देता है. फिर भी पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई अपराध दर्ज करने के बजाय आन्दोलनकारियों पर ही फर्जी मुकदमे दर्ज किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आन्दोलन का दमन की जितनी कोशिश करेगी किसानों का आन्दोलन उतना ही तेज होगा. रैली और सम्मलेन की तैयारी के लिए आज से ही जुट जाने का आह्वान करते हुए जिलाध्यक्ष कामरेड बहादुरसिंह जंगी ने 16 दिसंबर की रैली में भारी संख्या में किसानों को उतारें.
बैठक का संचालन अभाकिम के जिला सचिव राजेन्द्र शाह ने और अध्यक्षता बिन्दुखत्ता अध्यक्ष बसंती बिष्ट ने की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्षमण सुयाल, पुष्कर पांडा, आनंद सिजवाली, स्वरूपसिंह दानू, विमला रौथान, पुष्कर दुबडिया, गोविन्द जीना, पानसिंह कोरंगा, चिंतामणी जोशी, गोविन्द सिंह कोरंगा, बीना मेहता, चित्रादेवी, किशन बघरी, नीमा देवी, मंगलसिंह कोश्यारी, बहादुर राम, लीलादेवी, हरीश गिरी गोश्वामी, प्रेम राम टम्टा, ललित मटियाली, कमल जोशी, पंकज इंकलाबी, हरीश भंडारी. खीमसिंह वर्मा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.