अखिल भारतीय किसान महासभा का 26 मई को पूरे देश में “विश्वासघात दिवस” मनाने का फैसला

लालकुआं – अखिल भारतीय किसान महासभा ने केंद्र की मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर 26 मई को पूरे देश में “विश्वासघात दिवस” मनाने का फैसला किया है . इसके तहत 26 मई को सायं 6 बजे कार रोड चौराहे पर किसान महासभा की ओर से एक जन सभा आयोजित की जाएगी जिसमें मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों, मजदूरों, छात्र – नौजवानों के साथ किए गए विश्वासघात का भंडाफोड़ किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहाँ किसान महासभा की राष्ट्रीय परिषद् की नवगछिया ( बिहार ) बैठक से लौटकर आए किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने कार रोड स्थित कार्यालय पर कार्यकताओं की बैठक में दी. राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में श्री शर्मा के अलावा अल्मोड़ा से कामरेड आनंद नेगी और गढ़वाल से कामरेड अतुल सती भी पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि किसान महासभा ने कल रामनगर के आमपोखारा रेंज के शिवनाथपुर में वन विभाग द्वारा बल पूर्वक उजाड़े गए खत्तों की जांच के लिए आज 23 मई को एक तथ्यान्वेषी टीम भेजने का फैसला किया है. टीम में कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा, कामरेड बहादुर सिंह जंगी, गुलाम नवी, मो. कासिम मुख्य रूप से शामिल होंगे. टीम उजाड़े गए खत्तों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण करेगी और पीड़ितों से भी मिलेगी. इसके बाद टीम अपनी एक जांच रिपोर्ट पेश करेगी.

कामरेड शर्मा ने कहा कि बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाने के खिलाफ हमारे द्वारा उच्च न्यायालय में दायर वाद पर न्यायालय में जवाब देने से राज्य सरकार भाग रही है. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए दो बार सरकार को समय देने के बाद भी सरकार ने अब तक माननीय न्यायालय में अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. उन्होंने कहा की अगर सरकार ने जल्दी ही जवाब दाखिल न किया तो किसान महासभा राज्य सरकार के खिलाफ “जवाब दो” रैली की तैयारी करेगी.

कार्यालय में हुई बैठक में किसान महासभा के वरिष्ठ नेता कामरेड बहादुर सिंह जंगी, बिन्दुखत्ता क्षेत्र के सचिव पुष्कर दुबडिया, भाकपा ( माले ) जिला सचिव कैलाश पांडेय, विमला रौथान, बिशन दत्त जोशी, स्वरूप सिंह दानू, पुष्कर पांडा, पान सिंह कोरंगा, गोविन्द जीना, ललित मटियाली, कमल जोशी, आदि नेताओं ने हिस्सा लिया.

Back-to-previous-article
Top