आंदोलनकारियों को पुलिस ने आन्दोलन स्थल से जबरन उठाकर हल्द्वानी बेस अस्पताल में भरती कराया

अखिल भारतीय किसान महासभा ने कल बुद्धवार को तहसील लालकुआं का घेराव करने की घोषणा की है. आज यहाँ तहसील प्रांगण में आन्दोलन कारियों को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सात दिनों से सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठे मंगल सिंह कोश्यारी, कुंवर सिंह चौहान, शेरसिंह कोरोगा और चार दिन से बैठे विपिन सिंह बोरा को आज पुलिस ने आन्दोलन स्थल से जबरन उठाकर हल्द्वानी बेस अस्पताल में भरती कराया. भूख हड़तालियों को आन्दोलन स्थल से पुलिस द्वारा जबरन उठाने का आन्दोलन कारियों ने डट कर विरोध किया सरकार तथा श्रम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने कहा कि यह सरकार भू माफिया की सरकार है और और ग़रीबों की जमीनों को छीनने के लिए ही नगर पालिका का षडयंत्र रचा गया है. कामरेड शर्मा ने कहा कि नगर पालिका हटाए बिना बिन्दुखत्ता के किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक़ नहीं मिल सकता है. वहीं बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाने के खिलाफ लालकुआं तहसील पर सामूहिक भूख हड़ताल और धरना आज सातवें दिन भी जारी रही. भूख हड़ताल पर पिछले 6 दिन से बैठे मंगलसिंह कोश्यारी, कुंवरसिंह चौहान, शेरसिंह कोरंगा ने सातवे दिन और उनके साथ ही विपिन सिंह बोरा ने चौथे दिन बेस अस्पताल में भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी है. वहीं भगत सिंह कोरंगा, हेमा कुंवर, गंगा रावत, ललितादेवी फर्स्वान ने दूसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी. आज सामूहिक भूख हड़ताल में प्रदीप नौटियाल, केदार सिंह बिष्ट, खीमसिंह वर्मा, पानसिंह बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, बसंती देवी और कलावती देवी भी बैठ गए.

किसान महासभा के कार्यकर्ता कल के तहसील घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. किसानों का यह आन्दोलन और भी व्यापक होता जा रहा है और राज्य सरकार के खिलाफ पूरे क्षेत्र में जनता के अन्दर आक्रोश फैलता जा रहा है. आज सुबह से सैकड़ों लोगों का हुजूम आन्दोलन स्थल पर समर्थन देने पहुंचा. महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नौजवानों का आन्दोलन के साथ गहरा होता जुडाव आन्दोलन को बल दे रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका को हटाये जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा.

आज आन्दोलन स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा इस सरकार ने बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बना कर क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि रावत सरकार को जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं है. उन्होने कहा कि हमारी जमीनों पर नजर गडाए भू-माफिया और उनके प्रतिनिधि हरीश दुर्गापाल के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा की बिन्दुखत्ता नगर पालिका के गठन में देश की संवैधानिक व्यवस्था और कानूनों की खुली अवहेलना की है. सरकार को इसे वापस लेना होगा.

आज आन्दोलन स्थल पर दिन भर धरना देने वालों में कमला जोशी, नैनसिंह कोरंगा, पूरनसिंह जोशी, जीवन सिंह रावत, अमर नाथ, नारायण सिंह रौतेला, पूरण चाँद पांडे, नंदा बल्लभा भट्ट, कुंवरसिंह गोसाईं, लक्षमण सिंह राठौर, आलम सिंह परिहार, बलवंत सिंह बिष्ट, राधिका देवी, मानुली देवी, वीना रैतेला, पार्वती देवी, पुष्पादेवी, हीरा देवी, कमला देवी, पार्वती ताकुली, राहुल बिष्ट, भाष्कर कापडी आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

 

Back-to-previous-article
Top